गायत्री मंत्र क्या है ? what is Gaytri Mantra Hindi
गायत्री मंत्र क्या है ? what is Gaytri Mantra Hindi
पहली बार यदि हम किसी चीज को देखें तो वह दिखने में छोटी दिखाई पड़ती है, पर यदि थोड़ा समय गुजरने दिया जाए तो वह छोटी सी चीज एक वृहद प्रयास में एक बड़े आयोजन में बदल जाती है। मात्र समय को गुजरने देने की आवश्यकता। गायत्री मंत्र क्या है ? what is Gaytri Mantra Hindiपहली बार देखने पर बीज छोटा सा दिखता है , पर जैसे ही उस बीज को फलने फूलने का विकसित होने का अवसर मिलता है, समय मिलता है तो वही बीज देखते देखते एक विशाल वृक्ष में बदल जाता है।
ईट एक छोटी सी होती है पर जैसे ही उस ईट को गारे से जुड़ने का अवसर मिलता है वैसे ही वह ईट एक इमारत में बदल जाती है।
इंसान का स्वयं का विकास एक छोटी सी कोशिका से होता है और वह छोटी सी कोशिका जब RNA, DNA के साथ जुड़ती है, तो एक पूरे इंसान में बदल जाती है ।
यह विश्व ब्रम्हांड भी कभी एक छोटे से अणु से ही प्रारंभ हुआ होगा ।
शास्त्रों में कहा भी गया है " यथा पिंडे तथा ब्रह्मांडे "
विस्तृत होते-होते एक छोटा सा अणु, एक छोटा सा पिंड एक विशाल ब्रह्मांड में बदल जाता । है ऐसा नहीं है कि यह बातें मात्र भारतीय शास्त्र करते हैं, आज का भौतिक विज्ञान भी ब्रह्मांड की उत्पत्ति के पीछे, जिस सिद्धांत को मानता है वह सिद्धांत भी यह कहता है कि एक छोटे से अणु के द्वारा ही इस विशाल ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है इसीलिए एक छोटे से अणु के भीतर इतनी ऊर्जा सन्निहित है कि वह अणु बम, व नाभिकीय ऊर्जा
पूरे विश्व का संहार कर देने की ताकत रखती है ।
इसी तरह से एक ऐसी ही संभावना एक ऐसे ही ताकत भारतीय संस्कृति के पीछे भी छिपा कर रख दी गई है।
एक ऐसा ही संसार का भंडार भारतीय ऋषि यों ने हमारी परंपरा में भी छिपा कर के रख दिया है, जो देखने में तो एक
छोटा सा है पर उसके अंदर इतनी ताकत सुरक्षित है
कि यदि उसका संपूर्ण स्वरूप बाहर प्रकट हो जाए तो वह पूरे ब्रह्मांड को उसके एक-एक अणुओं उसके एक-एक अणु को हिला देने की ताकत रखता है और उस शक्ति का नाम ही है गायत्री मंत्र।
गायत्री मंत्र क्या है ? what is Gaytri Mantra Hindi
गायत्री मंत्र में सृष्टि के निर्माण की सृष्टि के संघार की सृष्टि के आमूलचूल परिवर्तन की संभावनाएं सुरक्षित हैं
इस सत्य का प्रमाण शास्त्रों में स्थान स्थान पर मिल जाता है
गायत्री मंत्र क्या है ? what is Gaytri Mantra Hindi